
'अर्जन वैली' का गुंडागर्दी के लिए किया इस्तेमाल, एनिमल से नाराज सिख संगठन, उठाई सीन काटने की मांग
AajTak
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल पर अब एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. फिल्म के कुछ सीन्स पर सिख धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म में सिखों को लेकर विवादित सीन हटाने की मांग की है.
रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म भले ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन इसमें दिखाए गए कई सीन्स पर विवाद भी हो रहा है. पहले रणबीर के किरदार को टॉक्सिक और महिला विरोधी बताया गया था. लेकिन अब एनिमल पर सिख धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है. फिल्म के कुछ सीन्स पर सिख कम्युनिटी ने विरोध जताया है.
विवादों में एनिमल
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म में सिखों को लेकर विवादित सीन हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर एक गुरसिख के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए दिखाई दिए हैं. वहीं एक दूसरे सीन में वो गुरसिख युवक की दाढ़ी पर चाकू रखते भी नजर आए हैं. करनैल सिंह का कहना है कि एनिमल फिल्म के इन सीन्स को लेकर भी संस्था को ऐतराज है.
अर्जन वैली गाने पर भी ऐतराज इतना ही नहीं, सिख संस्था ने एनिमल के फेमस गाने 'अर्जन वैली' पर भी ऐतराज जताया है. उनका कहना है कि इस गाने में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा गाए गए पारंपरिक ऐतिहासिक गाने को फिल्म में गुंडागर्दी और गैंगवॉर के लिए यूज किया गया है. संस्था ने सैंसर बोर्ड को इन सीन्स को फिल्म से हटाने की मांग की है, ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव ना पड़े.
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की दहाड़ एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो विवादों में रहने के बावजूद फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 37 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. केवल 10 दिन में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 433 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 700 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है.
एनिमल में रणबीर-बॉबी का दमदार अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












