
अरशद वारसी की फिटनेस से इंप्रेस हुए John Cena, यूजर बोले- भाई ने बोला था अपलोड करने का...
AajTak
John Cena ने अरशद की ट्रांसफॉर्मेशन फोटो को बिना किसी कैप्शन के साझा किया है. यह देख कहना गलत नहीं होगा कि वे अरशद की बॉडी से इंप्रेस हैं. अब जब John ने यह फोटो शेयर की तो ऐसे में यूजर्स का कमेंट आना लाजिमी है.
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में अपनी ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर की थी. इनमें उनकी बॉडी फिटनेस देख फैंस ने उनकी तुलना मशहूर रेसलर John Cena से की थी. सोशल मीडिया पर वारयल अरशद की यह फोटो अब लगता है John Cena तक भी पहुंच ही गई है. रेसलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरशद की यह तस्वीर साझा की है.
More Related News













