
अतरंगी रे: प्रमोशन में सारा ने पहना 3 लाख की गाउन, जानें कौन है डिजाइनर
AajTak
सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में खासी व्यस्त चल रही हैं. पिछले दिनों ही सारा अतरंगी रे के एल्बम लॉन्च के दौरान वाइट रंग का गाउन फ्लॉन्ट करतीं नजर आई थीं. अगर आप भी सारा की इस खूबसूरत गाउन से अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं, तो हम आपको डिटेल बता रहे हैं.
सारा अली खान काम के साथ-साथ अपनी ड्रेसिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अतरंगी रे के सॉन्ग लॉन्च में पहुंची सारा की वाइट ड्रेस भी काफी नोटिस की गई. सारा ने इवेंट में हैंड एंब्रॉइडरी किया हुआ वाइट गाउन पहना था. राहुल मिश्रा के डिजाइन किए हुए इस कलेक्शन में सारा वाकई में काफी एलिगेंट लग रही थीं.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












