Wrestler निशा की हत्या पर आक्रोश, परिवार वालों ने बताया कैसे हुआ मर्डर, देखें
AajTak
दिल्ली से सटे सोनीपत के हलालपुर गांव में महिला रेसलर निशा की हत्या से उपजा आक्रोश आग की शक्ल में उस कुश्ती एकेडमी पर बरस गई, जहां कथित रूप से कोच ने निशा की हत्या कर दी थी. सोनीपत के हलालपुर गांव के सुशील कुमार एकेडमी के अखाड़े में 21 साल की रेस्लर निशा की हत्या कर दी गई. कत्ल का आरोपी कोई और नहीं बल्कि निशा का कोच पवन कुमार है, जो इसी गांव का दामाद भी है. निशा के परिवारवालों के मुताबिक कोच पवन ने पहले निशा की हत्या की. इसके बाद निशा के घर के फोन किया कि निशा की तबीयत खराब है. उसे लेने एकेडमी आ जाएं. देखें रेसलर की मौत पर ये खास रिपोर्ट.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.