
War 2 Trailer: ऋतिक-जूनियर NTR के बीच छिड़ी War 2, एक्शन-सस्पेंस में ग्लैमर के तड़के के साथ आया ट्रेलर
AajTak
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच-अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर आ चुका है. पिछली फिल्म के बाद कबीर एक ऐसा इंसान बन चुका है जिसे अच्छा या बुरा किसी का फर्क नहीं रहा है. अब उसे रोकने जूनियर एनटीआर के किरदार की एंट्री हुई है.
यश राज फिल्म्स का 'स्पाई यूनिवर्स' इंडिया के सबसे सफल फिल्म यूनिवर्स में से एक है. इसकी पिछली पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक बड़े आंकड़े बनाने में कामयाब हुई हैं. अब इसी यूनिवर्स को आगे बढ़ाने 'वॉर 2' आ चुकी है जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं. इस बार क्या होगी 'वॉर 2' की कहानी? आइए, थोड़ा समझने की कोशिश करते हैं.
'वॉर 2' में किस मिशन पर निकले हैं ऋतिक?
कबीर यानी ऋतिक रोशन इस बार अपने देश के लिए एक ऐसे मिशन पर निकल चुके हैं जिसमें उन्हें उनकी पहचान और अपने करीबी लोगों को हमेशा के लिए पीछे छोड़ना है और एक साया बनकर घूमना है. वहीं रॉ में एक और एजेंट है जो अपने देश के लिए हर वो जंग लड़ेगा जो और कोई नहीं लड़ सकता है. वो सभी सही-गलत से परे रहकर हर वो काम करेगा जिससे उसका देश हमेशा आगे बढ़ता रहे.
यहां देखें वॉर 2 का ट्रेलर:
कबीर इस बार एक ऐसा काम करेगा जिसे देखकर रॉ चीफ कर्नल लूथरा को भी यकीन नहीं होगा. वहीं जूनियर एनटीआर कबीर को हर हाल में पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करेगा. दोनों ही अपने देश के लिए वो काम करते नजर आएंगे जिससे उनके बीच में एक वॉर छिड़ जाएगी. जिसमें खूब सारा एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा होगा. 'वॉर 2' इस साल की सबसे ज्यादा बड़ी फिल्म में से एक मानी जा रही है जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
क्या 'वॉर 2' से खत्म होगा जूनियर एनटीआर का 'राजामौली श्राप'?













