
Vishal-Shekhar Delhi Concert: म्यूजिक, मस्ती और लेजेंडरी सिंगर्स को ट्रिब्यूट, विशाल-शेखर को लाइव सुनना है जादुई एक्सपीरियंस
AajTak
विशाल-शेखर बढ़िया म्यूजिक कम्पोजर होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं. 12 सितंबर की शाम दोनों को स्टेज पर लाइव देखना मेरी खुशकिस्मती थी. ये सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं था, बल्कि एक एक्सपीरिएंस था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी.
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर्स और म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं. विशाल-शेखर के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. अब दोनों अपनी जोड़ी के 25 साल साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस सेलिब्रेशन में उन्होंने अपने फैंस को भी शामिल किया है. अमेरिका में टूर करने और चाहनेवालों को नचाने के बाद विशाल-शेखर की जोड़ी ने 12 सितंबर की शाम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में समा बांधा, और ये शाम बेहद शानदार थी.
जादुई था एक्सपीरिएंस
विशाल-शेखर बढ़िया म्यूजिक कम्पोजर होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं. 12 सितंबर की शाम दोनों को स्टेज पर लाइव देखना मेरी खुशकिस्मती थी. ये सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं था, बल्कि एक एक्सपीरिएंस था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी. कॉन्सर्ट के बीच ही मैंने फैसला कर लिया था कि अगली बार दोनों का कॉन्सर्ट दोबारा हुआ तो मैं जरूर जा रही हूं. क्या मजा, क्या खुशी और क्या एनर्जी इस कॉन्सर्ट में थी. विशाल और शेखर की जोड़ी आपको सबकुछ देती है. एक तरफ शेखर आपने गानों से आपके सामने अपना दिल निकालकर रख देते हैं. तो वहीं विशाल आपको अपनी ताल पर झूमने को मजबूर करते हैं. बीच में दोनों ऑडियंस की तारीफ करने से भी नहीं रुकते.
मेरी पर्सनल फेवरेट चीज थी दोनों का वक्त का पाबंद होना. कॉन्सर्ट को शाम 7 बजे शुरू होना था और डीजे सारटेक (Sartek) और आरजे विशाल के ओपनिंग एक्ट के बाद जो धुआंधार एंट्री विशाल और शेखर ने स्टेज पर ली, उसे भुला पाना मुश्किल है. स्टेज पर लाल लाइट, बैकग्राउंड में चलता म्यूजिक और सभी की अपने फेवरेट सिंगर्स को देखने और सुनने के लिए थमी सांसें... उस वक्त इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम का माहौल ही अलग था. होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ ऑडियंस ने काउंटडाउन किया और फिर इस माहौल में जबरदस्त एनर्जी दोनों सिंगर्स ने स्टेज पर आते ही भर दी.
शेखर ने रोमांटिक गाने और पंचम दा को ट्रिब्यूट देकर बनाई शाम शानदार
विशाल-शेखर ने ओम शांति ओम के गाने 'दीवानगी' से स्टेज पर दमदार एंट्री ली. पहले ही गाने से ऑडियंस ने उनके साथ झूमना शुरू कर दिया. 'दीवानगी' से शुरू हुआ संगीत का मेरा सफर कई और बढ़िया गानों से गुजरते हुए आगे बढ़ा. इसमें 'ओम शांति ओम', 'राइट हियर राइट नाऊ', 'दस बहाने', 'ऊ ला ला', 'राधा', 'बचना ए हसीना', 'देसी गर्ल' जैसे गाने शामिल थे. फिर वक्त आया जब शेखर ने अपनी सोलो परफॉरमेंस से शाम में अलग रंग भरे. स्टेडियम की एनर्जी शिफ्ट हो गई और सबकुछ मानों थम-सा गया. 'जो भेजी थी दुआ' गाने को न सिर्फ शेखर ने गाया बल्कि अपनी पियानो परफॉरमेंस से ऐसा समा बांधा कि उन्हें सुनते हुए रोंगटे खड़े हो गए. मैं भूल गई कि इस शाम मे हजारों और लोग मेरे आसपास मौजूद है. वो वक्त जादुई था. उस वक्त ने मुझे याद दिलाया कि म्यूजिक और सिंगर्स आपको अपनी दुनिया से परे ले जाने की ताकत रखते हैं, क्योंकि ये शेखर को सुनते हुए मेरे साथ हो रहा था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












