
Virat Kohli-Hardik Pandya ने गाया 'वंदे मातरम', देखकर भावुक हुए AR Rahman, बोले- 27 साल पहले...
AajTak
सोशल मीडिया पर एआर रहमान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या पूरी टीम के साथ हाथ उठाकर 'वंदे मातरम' गाते नजर आ रहे हैं. जीत का जश्न मना रहे हैं.
29 जून का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. इंडियन क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त देकर T20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी अपने नाम की. 17 साल का रिकॉर्ड ब्रेक किया. 4 जुलाई को टीम इंडिया दिल्ली से मुंबई आई. हार्दिक पंड्या के हाथ में सिल्वर कप बखूबी देखा गया. पूरी टीम पहले वानखेड़े मैदान पहुंचीं, जहां लाखों फैन्स उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसके बाद बस में सवार होकर पूरी टीम, वर्ल्ड कप का जश्न मनाती हुई एक किलोमीटर मुंबई के नारीमन प्वॉइंट पर दिखी. फैन्स ने भी बांहें फैलाकर पूरी टीम का स्वागत किया और जश्न मनाया.
एआर रहमान ने की पोस्ट जब वानखेड़े स्टेडियम में टीम पहुंची थी तो वहां, एंथम बन चुके 'वंदे मातरम' गाना प्ले हुआ. इस गाने को जोर जोर से गाते हुए विराट कोहली और पूरी टीम ने गर्मजोशी से जीत की खुशियां मनाई. इस गाने को साल 1997 में एआर रहमान ने कंपोज किया. वो भी आजादी के 50 साल बाद.
सोशल मीडिया पर एआर रहमान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या पूरी टीम के साथ हाथ उठाकर 'वंदे मातरम' गाते नजर आ रहे हैं. जीत का जश्न मना रहे हैं. एआर रहमान ने इमोशनल होते हुए लिखा- 27 साल पहले बना नेशनल एन्थम, जब भी सुनता हूं, इमोशनल हो जाता हूं.
साल 1997 में एआर रहमान ने इंडिया टुडे ग्रुप को दिए इंटरव्यू में इस गाने को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्ममेकर जी भरत बाला की मौजूदगी में पहली बार मैंने गाना गाया था. जनवरी का अंत था, रमजान का 27वां दिन था. मैं अपने स्टूडियो गया था. रात के 2 बजे थे और मेरा साउंड इंजीनियर गायब हो गया था, इसलिए मैंने बाला को फोन किया और जब वह आए तो मैंने उनसे कहा कि आप साउंड इंजीनियर हैं. फिर मैंने पहली बार हम दोनों के लिए कुछ वर्सेस गाईं, जिन्हें सुनकर वह पहले हंसे, फिर रोए...













