
Vijay Deverakonda ने ग्रेजुएट चायवाली की चाय से शुरू किया दिन, पटना में प्रमोट की 'लाइगर'
AajTak
विजय देवराकोंडा की फिल्म 'लाइगर' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म के लिए विजय जोरदर प्रोमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो बिहार की राजधानी पटना जा पहुंचे. पटना की फेमस 'ग्रेजुएट चायवाली' के यहां विजय ने चाय पी और उनके साथ एक सेल्फी भी क्लिक की.
विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) 25 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है और विजय अपनी टीम के साथ खूब मेहनत कर रहे हैं. 'लाइगर' के प्रमोशन में जुटे विजय अब बिहार की राजधानी पटना जा पहुंचे हैं जहां वो फिल्म प्रमोट करेंगे. पटना में विजय ने कुछ ऐसा किया है कि अब सोशल मीडिया पर उनके खूब चर्चे हो गए हैं.
शनिवार सुबह विजय ने 'लाइगर' का नया गाया 'आफत' सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके बाद उनकी कुछ वायरल तस्वीरें आने लगीं जिनमें वो पटना के मशहूर टी स्टॉल 'ग्रेजुएट चायवाली' (Graduate Chaiwali) पर पहुंच गए.
विजय ने 'ग्रेजुएट चायवाली' को किया सरप्राइज
विजय ने अपने दिन की शुरुआत यहां की चाय से की. पटना के इस फेमस स्टॉल को चलाने वाली प्रियंका गुप्ता से विजय ने मुलाकात की और उन्हें उनकी कामयाबी के लिए बधाई भी दी. वीडियो में जब प्रियंका कह रही हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि विजय उनके यहां पहुंचे हैं, तो जवाब में विजय खुश होते हुए उन्हें कह रहे हैं, 'मैंने सुना कि बहुत बड़ी सक्सेस हो गई, आपका टी स्टॉल हिट हो गया."
इसके बाद विजय ने उनसे हाथ मिलाया और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. प्रियंका ने अपने स्टॉल के ऑफिशियल इन्स्टाग्राम हैंडल से विजय के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर किए. उन्होंने 'लाइगर' स्टार को शुक्रिया कहा और एक पोस्ट में लिखा कि जब विजय उनकी चाय पी रहे थे तो उसका स्वाद और बढ़ गया था.
पोस्ट से पता चलता है कि विजय ने 'ग्रेजुएट चायवाली' के यहां 2 कप चाय भी पी और लोगों से बातें कीं. उन्होंने सिर्फ प्रियंका ही नहीं, उनका स्टॉल चलाने वाली पूरी टीम के साथ फोटोज क्लिक करवाईं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











