
Video: 'भूत बंगला' के सेट पर अक्षय कुमार ने उड़ाई पतंग, पीछे खड़े दिखे 'बाबू भईया'
AajTak
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मकर संक्रांति के मौके पर अपनी फिल्म भूत बंगला के सेट से एक खास वीडियो शेयर किया है. वो अपनी फिल्म के को-स्टार परेश रावल संग सेट पर पतंग उड़ाते दिखाई दिए.
आज पूरे देश में मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के हर कोने में लोग पतंग उड़ा रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है, इसकी एक झलक अक्षय कुमार ने अपने फिल्म सेट से दिखाई है.
'भूत बंगले' के सेट पर अक्षय की पतंगबाजी
सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों डायरेक्टर प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग कर रहे हैं. काफी लंबे अरसे के बाद, वो डायरेक्टर के साथ फिल्म बना रहे हैं. फिल्म शूट के साथ अक्षय कुमार सेट पर कितनी मस्ती करते हैं ये सबको पता है. लेकिन मकर संक्रांति के मौके पर एक्टर ने एक खास पोस्ट शेयर की है जिसे देखकर ये जरूर कहेंगे कि एक्टर कहीं थी रहें, त्योहारों को मनाना नहीं भूलते हैं.
अक्षय ने एक्टर परेश रावल के साथ पतंग उड़ाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दोनों एक्टर्स पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाते नजर आ रहे हैं. अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- अपने दोस्त परेश रावल के साथ अपनी फिल्म भूत बंगला के सेट पर मकर संक्रांति की जीवंत भावना का त्यौहार मना रहा हूं. ये उस खूब सारी हंसी, अच्छी वाइब्स और पतंग की तरह ऊंचा उड़ने के लिए. हर्ष और उल्लास वाले पोंगल, उत्तरायण और बिहू के लिए अपनी ढेर सारी शुभकामवनाएं भी भेज रहा हूं.
अक्षय की फिल्म में तब्बू की एंट्री, 'हेरा फेरी' ट्रायो आएगा नजर
हाल ही में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू की भी एंट्री हुई है जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी. एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का क्लैप शेयर करके लिखा था- हम यहां बंधे हैं.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











