
Uunchai Box Office: अमिताभ बच्चन की फिल्म ने पहले वीकेंड में की जोरदार कमाई, लेकिन मुश्किल है हिट होने की राह
AajTak
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी की फिल्म 'ऊंचाई' शुक्रवार को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. पहले दिन फिल्म ने ठीकठाक शुरुआत की, मगर दूसरे दिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा जंप आया. अब रविवार के आंकड़े बता रहे हैं कि 'ऊंचाई' ने पहले वीकेंड में उम्मीद से कहीं बेहतर कलेक्शन किया है.
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हर किसी को चौंका रही है. छोटे बजट में बनी ये फिल्म बहुत कम मार्केटिंग और चर्चा के बीह थिएटर्स में पहुंची. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी जैसे दमदार एक्टर्स के लीड रोल वाली इस फिल्म में कोई ऐसा नाम नहीं है जिसकी बॉक्स ऑफिस पावर बहुत तगड़ी हो. लेकिन इमोशनल कहानी और वेटरन एक्टर्स का बेहतरीन काम जनता को खूब पसंद आ रहा है.
शुक्रवार को रिलीज हुई 'ऊंचाई' को क्रिटिक्स और जनता दोनों के अच्छे रिव्यू मिले. पहले दिन से ही फिल्म के लिए वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा और बॉक्स ऑफिस पर इसने 1.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 500 से कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'ऊंचाई' के लिए पहले दिन की ये कमाई ठीकठाक थी. दूसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जंप मिला और शनिवार को इसकी कमाई डबल से भी ज्यादा हुई. शनिवार को 'ऊंचाई' ने 3.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला और ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया.
अब रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आने लगे हैं. शरुआती अनुमान कह रहा है कि 'ऊंचाई' को तीसरे दिन भी बेहतरीन जंप मिला है. बॉलीवुड फिल्मों के लिए थोड़ा सा अनलकी साबित हो रहे इस साल में मीडियम बजट वाली इस फिल्म को जानदार ओपनिंग वीकेंड मिलना, इंडस्ट्री के लिए एक राहत की बात जरूर है. मगर फिल्म के लिए आगे का रास्ता थोड़ा मुश्किल है.
शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स के अनुसार, 'ऊंचाई' ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन यानी शनिवार को 5.20 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े आने पर फिल्म की कमाई और भी बेहतर हो सकती है. इस हिसाब से 'ऊंचाई' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन आराम से 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट 30-35 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. माना जा रहा था कि 7-8 करोड़ रुपये का वीकेंड कलेक्शन होने से इसका बॉक्स ऑफिस पर सफर थोड़ा सुरक्षित हो जाएगा. लेकिन 3 दिन में 10 करोड़ की कमाई होने के बाद ये कहा जा सकता है कि फिल्म ने अच्छी कमाई की है.
वर्किंग डेज और 'दृश्यम 2' 'ऊंचाई' के लिए असली चैलेंज सोमवार से शुरू होगा. सारी नजर इस बात पर रहेगी कि हफ्ते के पहले कामकाजी दिन फिल्म की कमाई, ओपनिंग कलेक्शन के बराबर टिके रहने में कामयाब रहेगी या कम होगी. आने वाले शुक्रवार यानी 18 नवंबर को अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' थिएटर्स में रिलीज होनी है और इसे लेकर जनता में अच्छा माहौल बना हुआ है.
ऐसे में 'ऊंचाई' के लिए अच्छा कलेक्शन करने का मौका गुरुवार तक ही है. अब 4 दिनों में अगर फिल्म का डेली कलेक्शन 2 करोड़ से ज्यादा नीचे नहीं जाता है तो एक हफ्ते में इसका कलेक्शन 16-17 करोड़ तक जाएगा, जो आगे के लिए फिल्म का रास्ता आसान करेगा और तभी हिट होने का मौका बनेगा.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











