
Urfi Javed ने Farah Khan Ali को कहा 'आंटी', सुजैन खान की लवलाइफ पर कसा तंज, दोनों में छिड़ी जुबानी जंग
AajTak
इंस्टाग्राम पर छाई उर्फी जावेद ने कई बार बताया है कि उन्हें दूसरों की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उर्फी जो मन में आए पहनती हैं. दूसरे उनके या उनके कपड़ों के बारे में क्या सोचते हैं इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में अब उर्फी जावेद ने अपने लुक में एक वीडियो शेयर किया है.
उर्फी जावेद आजकल अपने फैशन स्टेटमेंट के साथ-साथ मुंहतोड़ जवाबों के लिए भी जानी जा रही हैं. उर्फी जावेद को लेकर सुजैन खान की बहन फराह खान अली कमेंट करने के बाद अब जरूर पछता रही होंगी. फराह ने उर्फी के फैशन टेस्ट पर कमेंट कर उसे खराब बताया था. ऐसे में उर्फी ने उन्हें जबरदस्त जवाब दिया था. अब उर्फी ने एक नए लुक को शेयर किया है.
उर्फी ने शेयर किया नया लुक
इंस्टाग्राम पर छाई उर्फी जावेद ने कई बार बताया है कि उन्हें दूसरो की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उर्फी जो मन में आए पहनती हैं. दूसरे उनके या उनके कपड़ों के बारे में क्या सोचते हैं इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में अब उर्फी जावेद ने अपने लुक में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी एक प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के बाजू को उन्होंने पीछे बांधा हुआ है. बाद में बाजू खोलकर उर्फी ड्रेस को पूरा पहनती हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, 'जब फालतू आंटी इंस्टाग्राम पर कमेंट करती हैं कि मेरा टेस्ट खराब है. अब मजा आ गया आपको? (मेरी स्टोरी देखो इस बात को समझने के लिए).'
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उर्फी और फराह की जंग भी छिड़ गई है. उर्फी जावेद के इस वीडियो पर फराह खान अली ने कमेंट कर उन्हें फैशन की सीख दी है. फराह ने कहा कि उर्फी जो पहनती हैं उसे देखकर लोग उनका मजाक उड़ाते हैं, जो उन्हें अच्छा नहीं लगता. लेकिन अगर उनकी बात उर्फी को बुरी लगी तो वह आगे से कुछ नहीं कहेंगी.
फराह खान अली की इस बात पर भी उर्फी जावेद भड़क गई है. उन्होंने फराह की बहन से लेकर परिवार तक को घसीटते हुए कई सवाल उठा दिए हैं. उर्फी का कहना है कि उनका कोई नाता फराह से नहीं है. ऐसे में अगर फराह को उनकी इतनी ही फिक्र थी तो उन्हें पर्सनल मैसेज करना चाहिए था.













