
'Umar Riaz शो में कंटेस्टेंट बनकर गए थे, डॉक्टर नहीं', Geeta Kapur पर भड़के राजीव, हिमांशी ने भी दिया करारा जवाब
AajTak
उमर के सपोर्ट में हिमांशी ने कहा- मुझे लगता है कि शो में हर कोई फिजिकल हुआ है. लेकिन उस चीज को कभी भी हाइलाइट नहीं किया गया. मुझे सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगा कि शो में उमर के प्रोफेशन को टारगेट किया गया. वो आगे भी अपना प्रोफेशन फॉलो करेंगे. ऐसे में किसी की रोटी-रोजी पर कमेंट करना बिल्कुल ठीक नहीं है.
उमर रियाज के एविक्शन ने लाखों फैंस के दिल तोड़ दिए हैं. फैंस ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी उमर के एविक्शन को पूरी तरह से अनफेयर बता रहे हैं. बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आए और उन्होंने उमर को बाहर करने के लिए मेकर्स के फैसले को गलत बताया. राजीव को लाइव सेशन में आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने भी ज्वॉइन किया और उन्होंने भी अपनी राय खुलकर रखी.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












