
'Umar Riaz नहीं हैं Asim की परछाई', शो से निकलकर विधि पांड्या ने बताए अपने 3 फेवरेट कंटेस्टेंट
AajTak
विधि ने कहा, "मुझे लगा था कि उमर टॉप 10 में होंगे, खासकर ईशान और माइशा से आगे. उन लोगों के मुकाबले गेम में उमर का कॉन्ट्रिब्यूशन ज्यादा है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वो दिखाई क्यों नहीं दे रहे हैं."
विधि पांड्या मिड वीक एलिमिनेशन में बिग बॉस 15 से बाहर हो गई हैं. विधि के साथ डोनल बिष्ट को भी घरवालों के सबसे ज्यादा वोट्स मिलने की वजह से शो को बीच हफ्ते में ही छोड़ना पड़ा. शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद विधि ने कंटेस्टेंट्स और उनके गेम प्लान के बारे में खुलकर बात की. वहीं, शो में वीकेंड का वार एपिसोड में मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरकत की थी. फराह ने उस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रैंक दी थी और उमर रियाज को 11वें नंबर पर रखा था. लेकिन शो से बाहर आने के बाद विधि पांड्या ने कहा कि वो फराह खान की रैंकिंग से सहमत नहीं हैं.
More Related News













