
Udit Narayan on KK's Death: 'इतनी कम उम्र में जाना बेहद दुख की बात', सिंगर केके के निधन पर उदित नारायण ने जताया शोक
AajTak
Udit Narayan on KK's Death: भारतीय संगीत जगत का एक और सितारा अस्त हो गया है. बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का निधन हो गया है. केके मंगलवार को महज 53 साल की उम्र में अपने फैंस को रुलाकर दुनिया को अलविदा कह गए. 23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में केके का मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निधन हो गया. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. कॉन्सर्ट के बाद अचानक केके की तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. केके के निधन पर पीएम मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की है. इस पर आजतक से बातचीत में मशहूर गायक उदित नारायण ने कहा कि 'इतनी कम उम्र में जाना बेहद दुख की बात है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा, मैं हैरान हूं और पूरी दुनिया इस पर स्तब्ध है. देखें आगे क्या बोले उदित नारायण.













