
Trump का डबल टैरिफ भी बेअसर, तेजी के साथ शेयर बाजार ओपन... फोकस में ये स्टॉक
AajTak
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को प्री-मार्केट में इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही थी और ये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील-एल्यूमिनियन पर टैरिफ दोगुना करने की खबर के बाद दिखी, लेकिन जब शेयर मार्केट ओपन हुआ, तो Sensex-Nifty पर डबल टैरिफ का असर नहीं दिखा.
शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट के सिलसिले पर बुधवार को ब्रेक लग गया और सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुले. इससे पहले मंगलवार को आखिरी कारोबारी घंटे में जहां सेंसेक्स-निफ्टी भरभराकर टूटे थे. बुधवार को प्री-सेशन में दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही थी और ये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा स्टील-एल्यूमिनियन पर टैरिफ दोगुना (Steel And Aluminium Tariffs) करने की खबर के बाद दिखी, लेकिन जब शेयर मार्केट ओपन हुआ, तो Sensex-Nifty पर डबल टैरिफ का असर नहीं दिखा. खुलने के कुछ ही देर में जहां बीएसई का सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं निफ्टी भी ग्रीन जोन में कारोबार करता दिखा. खास बात ये है कि ट्रंप के डबल टैरिफ के बाद भी Tata Steel जैसी कंपनियों के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे.
सेंसेक्स-निफ्टी ने की तेज शुरुआत बुधवार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेत मिल रहे थे और गिफ्ट निफ्टी समेत एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी दिखी थी. इसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,737.51 की तुलना में उछलकर 80,777.65 पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में 80,967.68 के लेवल पर कारोबार करता नजर आने लगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी शुरुआती कारोबार में ग्रीन जोन में कारोबार करता दिखा. Nifty अपने पिछले बंद 24,542.50 की तुलना में उछलकर 24,560.45 पर खुला और 24,612 पर पहुंच गया.
यहां बता दें कि Tata Steel, JSW Steel जैसे स्टॉक्स डबल टैरिफ के बाद फोकस में हैं. हालांकि, ये शुरुआती कारोबारी में ग्रीन जोन में ओपन हुए और फिर कुछ मिनट बाद मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे.
ट्रंप ने यहां दोगुना किया टैरिफ अमेरिका आज यानी बुधवार से आयात किए गए स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को दोगुना कर रहा है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा हस्ताक्षर किए गए आदेश जारी करते हुए कहा कि यह कदम ट्रंप के ट्रेड वॉर में नई पहल है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिका बुधवार से आयात की गई स्टील और एल्युमीनियम पर अपने टैरिफ को दोगुना कर देगा. इस फैसले के बाद स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ 25 फीसदी से 50 हो जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि स्टील और एल्युमीनियम आयात पर शुल्क बढ़ाने के उपाय बुधवार से लागू होंगे और इनका मकसद अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री का भविष्य सुरक्षित करना है.गौर करने वाली बात है कि स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करने के अमेरिकी फैसले से यूनाइटेड किंगडम को छूट मिलेगी, जबकि कुछ ही घंटों पहले ब्रिटेन सरकार ने कहा था कि दोनों देश जल्द से जल्द टैरिफ राहत समझौते को लागू करने की आवश्यकता पर सहमत हो गए हैं.
भारत पर क्या होगा असर? ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की बीते दिनों आई एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ दोगुना करने के फैसले से भारत के 4.56 बिलियन अमेरिकी डॉलर के धातु निर्यात पर असर पड़ने वाला है. वित्त वर्ष 2025 में भारत ने अमेरिका को 4.56 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के लौह, इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों का निर्यात किया.इसमें लोहा और इस्पात में 587.5 मिलियन अमरीकी डॉलर, लोहे या इस्पात के लेखों में 3.1 बिलियन अमरीकी डॉलर और एल्युमीनियम और संबंधित लेखों में 860 मिलियन अमरीकी डॉलर शामिल थे.













