
TRP: टॉप 5 से बाहर साथ निभाना साथिया, अनुपमा नंबर 1 पर बरकरार
AajTak
BARC की दसवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है जिसके बाद कहा जा सकता है कि रूपाली गांगुली और सुधांशू पांडे के डेली सोप अनुपमा में लोगों का रुझान लगातार बना हुआ है. इसके अलावा भी अधितर शो जो कि टॉप 5 की लिस्ट में बने हुए थे वो अपनी जगह कायम हैं लेकिन स्नेहा जैन और हर्ष नागर स्टारर शो साथ निभाना साथिया टॉप 5 से एक बार फिर बाहर हो गया है. तो चलिए जानते हैं क्या रही है इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट.
BARC की दसवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है जिसके बाद कहा जा सकता है कि रूपाली गांगुली और सुधांशू पांडे के डेली सोप अनुपमा में लोगों का रुझान लगातार बना हुआ है. इसके अलावा भी अधितर शो जो कि टॉप 5 की लिस्ट में बने हुए थे वो अपनी जगह कायम हैं लेकिन स्नेहा जैन और हर्ष नागर स्टारर शो साथ निभाना साथिया टॉप 5 से एक बार फिर बाहर हो गया है. तो चलिए जानते हैं क्या रही है इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट. अनुपमा बीते कई हफ्तों की तरह इस हफ्ते भी अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप कर रहा है. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला ये शो 8801 इप्रेशन्स के साथ पहली पोजीशन पर बना हुआ है.More Related News













