
Trial By Fire: रोल में फिट होने के लिए एक्ट्रेस ने बढ़ाया 16 किलो वजन, बोलीं- मुझे काम से निकाल देते...
AajTak
आपने ट्रायल बाय फायर (Trial By Fire) का ट्रेलर तो देखा ही होगा. अगर देखा है, तो मुमकिन ही नहीं कि आप उसमें लीड कैरेक्टर प्ले कर रहीं राजश्री देशपांडे को नोटिस ना किया हो, ये तो पॉसिबल ही नहीं. राजश्री ने जब इस सीरीज की शुरुआत की थी, तब वो 50 किलो की थीं, लेकिन शो खत्म होते होते उनका वजन 66 किलो हो गया था.
More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












