
TMKOC: ऐश्वर्या सखूजा के 'दयाबेन' बनने में कितनी सच्चाई? बोलीं- ऑडिशन दिया था लेकिन...
AajTak
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी को शो छोड़े लगभग 4 साल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि इस रोल के लिए मेकर्स ऐश्वर्या सखूजा के नाम पर विचार कर रहे हैं. अब इस खबर पर ऐश्वर्या ने खुद बात की है और बताया है कि इस शो में आने का उनका कितना चांस है!
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी के सबसे पॉपुलर और पुराने शोज में से एक है. इसके किरदार दर्शकों की डेली लाइफ का हिस्सा हो चुके हैं. ऐसे में शो के महत्वपूर्ण किरदारों में से एक दयाबेन का जाना फैन्स के लिए किसी झटके जैसा था और वो सालों से इस कैरेक्टर के वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
'तारक मेहता...' में दयाबेन का रोल करने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani) ने 4 साल पहले ये शो छोड़ा था. तबसे मेकर्स ने भी काफी कोशिश की कि वो लौट आएं. मगर ऐसा न होता देख, पिछले महीने मेकर्स ने इस रोल के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी.
कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट्स में सामने आया कि 'ये है चाहतें' फेम ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) ने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था और उनका काम मेकर्स को पसंद आया है. बताया गया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर ये आइकॉनिक किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या के नाम पर विचार किया जा रहा है. अब ऐश्वर्या ने इन रिपोर्ट्स पर खुद सफाई दी है. और उन्होंने ने जो कहा है, वो फैन्स को बहुत ज्यादा तसल्ली तो नहीं देने वाला!
ऐश्वर्या सखूजा ने 'दयाबेन' का रोल करने पर कही ये बात
पिंकविला से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कन्फर्म किया कि उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए ऑडिशन दिया था. मगर साथ ही ये भी कह दिया कि वो शो पर नहीं आ रहीं. उन्होंने बताया, "मैंने रोल के लिए टेस्ट तो दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ये शो करने वाली हूं."
राखी विजन के दयाबेन बनने की भी आई थी खबर

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











