
Tiger Shroff Baaghi 4 announced: खून से सना हथियार, सामने बिछी लाशें, चौथी बार दिखेगा टाइगर श्रॉफ का 'बागी' तेवर
AajTak
टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक ही बता रहा है कि बागी 4 एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर एक बाथरूम में कमोड सीट बैठे हैं. उनके एक हाथ में खून से सनी दराती और दूसरे में शराब की बोतल है.
बॉलीवुड के मोस्ट फिट एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपने 'बागी' तेवर दिखाने के लिए तैयार है. टाइगर की हिट फ्रेंचायजी बागी की चौथी किश्त का ऐलान जो किया गया है. बागी का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया, जहां एक्टर का खुंखार अंदाज देखने को मिला. फर्स्ट लुक ने ही फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया है और एक्साइटमेंट लेवल को इतना हाई कर दिया है कि सभी फिल्म के ट्रेलर के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं.
टाइगर का खूनी लुक
टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक ही बता रहा है कि बागी 4 एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर एक बाथरूम में कमोड सीट बैठे हैं. उनके एक हाथ में खून से सना बड़ा सा चाकू है और दूसरे में शराब की बोतल है. वो टॉयलेट सीट पर बैठे इंटेंस लुक लिए नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा, दीवारें और फर्श सब ही खून से लथपथ है. वहीं आसपास लाशों का ढेर है.
टाइगर का ये खतरनाक सिक्स पैक लुक देखते ही फैंस सरप्राईज हो गए, क्योंकि इस अवतार में दर्शकों ने टाइगर को कभी नहीं देखा. एक्टर ने खुद भी कैप्शन के जरिए बताया कि ऐसा कुछ किसी ने भी पहले नहीं देखा होगा. टाइगर ने लिखा, 'एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन, इस बार वो वैसा नहीं है. साजिद नाडियाडवाला की 'बागी 4'. 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली बागी 4 फिल्म को कन्नड़ के फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर ए. हर्ष डायरेक्ट करने वाले हैं. बता दें, इससे पहले आई टाइगर श्रॉफ की बागी के प्रीवियस पार्ट्स ने सिनेमाघरों में खूब कमाई की थी. बावजूद इसके कि फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तीनों ही पार्ट्स हिट साबित हुए थे.
एक सोलो हिट की आस...

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












