
The Traitors में दिखेंगे शोबिज के बड़े सितारे, एक-दूजे संग करेंगे गद्दारी, कौन हैं वो 20 खिलाड़ी? जानें सभी डिटेल
AajTak
नए रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के खिलाड़ी कौन होंगे, इसकी थीम क्या होगी, कब इसे स्ट्रीम किया जाएगा.. शो से जुड़ी सभी डिटेल सामने आ गई है. रियलिटी शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कंफर्म कंटेस्टेंट्स में उर्फी जावेद, राज कुंद्रा, जन्नत जुबैर, महीप कपूर, सुधांशु पांडे जैसे नामी चेहरे शामिल हैं. जानें बाकी डिटेल...
रियलिटी शोज के चहेतों की बल्ले बल्ले होने वाली है. बिग बॉस के बाद एक बड़े रियलिटी शो की एंट्री होने वाली है. नाम है 'द ट्रेटर्स'. जैसा कि नाम से ही समझ आता है ये शो धोखेबाजी को लेकर है. जहां धोखा देकर विरोधी को जीत के रास्ते से हटाया जाएगा. ये शो और भी इंटरेस्टिंग इसलिए है क्योंकि इसमें टीवी, फिल्म के अलावा सोशल मीडिया के नामी स्टार्स शिरकत कर रहे हैं. शो को होस्ट करेंगे बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर.
फैंस के लिए गुडन्यूज 'द ट्रेटर्स' को लेकर इंटरनेट पर हलचल मची हुई थी. शो के खिलाड़ी कौन होंगे, इसकी थीम क्या होगी, कब इसे स्ट्रीम किया जाएगा, वगैरह... तो समझिए आपका ये इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि शो से जुड़ी सारी डिटेल सामने आ गई है. रियलिटी शो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है.
ट्रेलर देख फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. क्योंकि बिग बॉस की ही तरह 'द ट्रेटर्स' एक ग्लोबली सुपरहिट शो है. जिसका अब इंडियन वर्जन आने वाला है. ये डच सीरीज De Verraders का इंडियन अडेप्टेशन है. चलिए जानते हैं शो से जुड़ी सभी डिटेल...
कबसे स्ट्रीम होगा शो? करण जौहर के इस शो को आप 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसका हर नया एपिसोड गुरुवार को रात 8 बजे स्ट्रीम होगा. शो की शूटिंग पिछले साल राजस्थान के एक पैलेस में हुई थी. विनर को 1 करोड़ प्राइज मनी मिलेगी.
कौन होंगे कंटेस्टेंट्स? शो में 20 खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इनमें करण कुंद्रा, जैस्मिन भसीन, जन्नत जुबैर, अपूर्वा मखीजा, उर्फी जावेद, रफ्तार, महीप कपूर, अंशुला कपूर, सूफी मोतीवाला, राज कुंद्रा, हर्ष गुजराल, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, निकिता लूथर, पूरव झा, लक्ष्मी मांचू, साहिल सलाथिया, एलनाज नौराजी, जानवी गौड़, आशीष विद्यार्थी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं.
क्या है शो की थीम? 20 शातिर प्लेयर्स राजस्थान के एक आलीशान महल में धोखेबाजी का गेम खेलेंगे. गेम की शुरुआत में 3 ट्रेटर्स चुने जाएंगे. वो सीक्रेटली बाकी मासूम प्लेयर्स का मर्डर करते जाएंगे. मासूम खिलाड़ियों को ट्रेटर्स को ढूंढकर उनका खेल खत्म करना होगा. कब कौन किसका मर्डर करेगा किसी को मालूम नहीं होगा. इस गेम में किसी का कोई सगा नहीं होगा. हर कोई एक दूसरे को ठगने वाला है.













