
The Fantastic Four: First Steps Review: मार्वेल की नई फैमिली की कहानी करेगी इमोशनल, दिल को छूते हैं नए 'फैंटास्टिक फोर'
AajTak
मार्वेल ने अपने परिवार में एक नई फैमिली 'द फैंटास्टिक फोर' को इंट्रोड्यूस किया है. बचपन में देखे गए चार फैंटास्टिक हीरोज दोबारा बड़े पर्दे पर वापस आए हैं जिनकी कहानी मार्वेल थोड़े अलग अंदाज में लेकर आया है. इस बार सिर्फ दुश्मन से लड़ना नहीं, बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना उनका मकसद है. तो आखिर कैसी है मार्वेल के नए परिवार की कहानी? आपको बताते हैं.
जबसे मार्वेल ने अपने फेज 4 से 'मल्टिवर्स' की शुरुआत की, तब से उसका हाल बेहाल सा हो गया था. ऑडियंस का सिर घुमाने वाली कहानियां और कॉन्सेप्ट मार्वेल के सिनेमैटिक यूनिवर्स पर भारी पड़ा. जहां एक वक्त पर मार्वेल की हर फिल्म अपनी एक अलग कहानी लेकर आया करती थी, वहीं अब उनकी हर फिल्में आपस में 'मल्टिवर्स' के कारण जुड़ती हैं जिसे समझने में ऑडियंस को परेशानी महसूस होती है. मगर अब लगता है कि मार्वेल अपनी गलती सुधारने के लिए तैयार है.
मार्वेल ने अपनी फैमिली में नए सदस्यों 'द फैंटास्टिक फोर' का स्वागत किया है. ये मार्वेल कॉमिक्स से निकले वो सुपरहीरोज हैं जिन्हें हम अपने बचपन में एक बार तो देख ही चुके होंगे. अब उनकी एंट्री ऑफिशियली मार्वेल के फेज 6 से हो चुकी है जिसके बाद इस सिनेमैटिक यूनिवर्स को लेकर ऑडियंस का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है. लेकिन क्या 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' मार्वेल के आने वाली फिल्मों को सही तरीके से सेटअप कर पाई है? आइए, आपको बताते हैं.
कौन हैं 'फैंटास्टिक फोर'? क्या है उनकी कहानी?
'फैंटास्टिक फोर' दरअसल चार स्पेस साइंटिस्ट्स रीड रिचर्ड्स उर्फ मिस्टर फैंटास्टिक (Pedro Pascal), सू स्टॉर्म उर्फ इनविजिबल वुमन (Vanessa Kirby), जॉनी स्टॉर्म उर्फ ह्यूमन टॉर्च (Joseph Quinn) और बेन ग्रिम उर्फ द थिंग (Ebon Moss-Bachrach) की कहानी है. जो अपने एक स्पेस मिशन के दौरान कॉस्मिक किरणों की चपेट में आए, जिसकी वजह से उन्हें कुछ सुपर पावर्स भी मिलीं.
उनकी कहानी 1960s के अमेरिका में स्थित हैं जहां ये लोगों की नजरों में अपने कारनामों के कारण हीरोज हैं. रीड और सू, एक कपल हैं जो अपनी जिंदगी में एक नए बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. जॉनी और बेन भी अब अंकल बनने वाले हैं जिसकी खुशी पूरे परिवार को है. लेकिन तभी एक 'सिल्वर सर्फर गर्ल' शल्ला-बाल (Julia Garner) की एंट्री होती है जो फैंटास्टिक फोर को उनकी दुनिया पृथ्वी खत्म होने वाली है, इसकी चेतावनी देकर जाती है.
गैलेक्ट्स (Ralph Ineson) जो अपनी भूख ब्रह्मांड के ग्रहों को खाकर खत्म करता है, अब वो पृथ्वी को भी खत्म करना चाहता है. वो फैंटास्टिक फोर से एक ऐसी चीज की मांग करता है जिसकी कुर्बानी देना उनके लिए आसान नहीं है. सू, रीड, जॉनी और बेन को मिलकर अपनी दुनिया और अपने बच्चे को भी बचाना है. रीड एक तेज दिमाग वाला साइंटिस्ट है जो अपनी चालाकी के कारण दुनिया और अपने परिवार को भी खतरे में डालता है. अब क्या फैंटास्टिक फोर पृथ्वी को गैलेक्ट्स से बचा पाएंगे? ये आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा.













