
The Family Man 2 ट्रेलर : ताकतवर दुश्मन राजी का सामना करते दिखेंगे मनोज बाजपेयी
AajTak
ट्रेलर में फैमिली मैन उर्फ़ श्रीकांत तिवारी की वापसी देखने को मिली. शो में ये किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया है. इस सीजन में श्रीकांत तिवारी को नए ताकतवर और ज्यादा क्रूर दुश्मन, राजी का सामना करना पड़ेगा. ये किरदार सामंथा अक्किनेनी ने निभाया है.
एक्टर मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर खत्म हो गया है. इसमें एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी का भी अहम रोल है. वेब सीरीज 4 जून 2021 को रिलीज होगी. द फैमिली मैन के नए सीजन का निर्माण, निर्माता राज और डीके की जोड़ी ने किया है. क्या है ट्रेलर में?More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












