
The Family Man 2 ट्रेलर : ताकतवर दुश्मन राजी का सामना करते दिखेंगे मनोज बाजपेयी
AajTak
ट्रेलर में फैमिली मैन उर्फ़ श्रीकांत तिवारी की वापसी देखने को मिली. शो में ये किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया है. इस सीजन में श्रीकांत तिवारी को नए ताकतवर और ज्यादा क्रूर दुश्मन, राजी का सामना करना पड़ेगा. ये किरदार सामंथा अक्किनेनी ने निभाया है.
एक्टर मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर खत्म हो गया है. इसमें एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी का भी अहम रोल है. वेब सीरीज 4 जून 2021 को रिलीज होगी. द फैमिली मैन के नए सीजन का निर्माण, निर्माता राज और डीके की जोड़ी ने किया है. क्या है ट्रेलर में?More Related News













