
The Big Picture: साड़ी में कटरीना कैफ का 'दबंग' अंदाज, फर्राटेदार मराठी में बोलीं 'भाऊ...'
AajTak
प्रोमो में कटरीना डायरेक्टर रोहित से कहती हैं- 'मुझे लगता सूर्यवंशी के बाद आपको अब एक फीमेल कॉप के साथ भी फिल्म करनी चाहिए.' इसके बाद वे दबंग फिल्म के बैकग्रांउड म्यूजिक पर वे वॉक करती हुई आती हैं.
कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस सिलसिले में दोनों स्टार्स रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर के दिवाली वीकेंड स्पेशल में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे. इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कटरीना ट्रेडिशनल लुक में कॉप अंदाज निभाती नजर आ रही हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












