
The Bads Of Bollywood Review: मुंबई माफिया से मूवी माफिया तक, बहुत सारे फन से भरा है आर्यन का शो, देखकर आएगा मजा
AajTak
मूवी माफिया से लेकर मुंबई माफिया, स्टार्स की जिंदगी, स्कैंडल, विवाद, अफेयर, मेलोड्रामा, बड़े-बड़े स्टार्स के कैमियो से भरा 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बेहद मजेदार शो है. इसमें आर्यन खान ने खुद पर, अपने किरदारों पर और यहां तक कि पिता शाहरुख खान पर भी जोक मारे हैं, जो बेहद फनी हैं.
लंबे वक्त से इंतजार करने के बाद आखिरकार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो ही गई. इस सीरीज का प्रीव्यू आने के बाद से ही फैंस को इसका इंतजार था, और अब जब इस शो को देख लिया गया है तो कहना कि आर्यन ने क्या शो बनाया है!
मूवी माफिया से लेकर मुंबई माफिया, स्टार्स की जिंदगी, स्कैंडल, विवाद, अफेयर, मेलोड्रामा, बड़े-बड़े स्टार्स के कैमियो से भरा 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बेहद मजेदार शो है. इसमें आर्यन खान ने खुद पर, अपने किरदारों पर और यहां तक कि पिता शाहरुख खान पर भी जोक मारे हैं, जो काफी फनी हैं. ये सीरीज बॉलीवुड का जबरदस्त स्पूफ है, जो आपको खूब हंसाती है. साथ ही इसमें इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर डिबेट और ढेरों सिनेमा से जुड़े कॉलबैक्स भी है. ये सीरीज 90s के स्टाइल और म्यूजिक से भी भरी है. ये सबकुछ बताया है कि आर्यन खान बॉलीवुड के कितने बड़े फैन हैं.
क्या है बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कहानी?
सीरीज की शुरुआत होती है इसके हीरो आसमान सिंह (लक्ष्य) के अपना स्टंट सीन करने से. वो रजनीकांत स्टाइल में अपने दांतों से गोली पकड़ता है और उसे किक करके उसे विलेन को दे मारता है. आसमान ने बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर फ्रेडी सोडावाला (मनीष चौधरी) की फिल्म रिवॉल्वर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. पिक्चर के सुपरहिट होने के बाद सोडावाला, आसमान को तीन फिल्म की डील साइन करने को बोलता है. वहीं दूसरी तरफ आसमान को करण जौहर के साथ रोमांटिक फिल्म करने का मौका मिल जाता है. यही से शुरू होती है सारी परेशानी. फ्रेडी बॉलीवुड का सबसे पावरफुल इंसान है, जिसका मतलब है कि वो बेहद क्रूर है. उसे दूसरों की परवाह नहीं है. उनकी तीन फिल्म की डील में फंसा एक्टर जरज सक्सेना (रजत बेदी) इस बात का चलता-फिरता सबूत है, जो पिछले 15 सालों से एक फिल्म पाने के लिए तरस रहा है और सड़कों पर ढोलता फिर रहा है.
दूसरी तरफ है अजय तलवार (बॉबी देओल), बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार. अजय तलवार का इंडस्ट्री में अपना नाम और रुतबा है. उसकी बेटी करिश्मा (सहर बांबा), करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने जा रही है. अजय नहीं चाहता कि कि 'लाजपत नगर के जाहिल' आसमान के साथ उसकी बेटी फिल्म करे, जिसके पास न नाम है और न ही पैसा. आसमान को अपनी बेटी से दूर करने के लिए अजय तलवार कई पैंतरे आजमाता है. ये सबकुछ देखना काफी दिलचस्प है.
आर्यन ने किसी को नहीं बख्शा

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












