
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office: Shahid Kapoor की फिल्म ने 5वें दिन किया कमाल, सोमवार से भी ज्यादा मंगलवार की कमाई
AajTak
ऐसा बहुत कम ही होता है कि फिल्में सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को करें, और वो भी तब जब इस दिन कोई बड़ा इवेंट या छुट्टी न हो. 'गदर 2', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को किया था.
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थिएटर्स में जनता का दिल जीत रही है. एक इंसान और रोबोट की लव स्टोरी लेकर आई ये फिल्म वैलेंटाइन्स वीक में परफेक्ट एंटरटेनर साबित हो रही है.
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ठीकठाक रिव्यूज के साथ आई. फिल्म की कॉमेडी और दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. दिसंबर से ही थिएटर्स में आ रहीं सीरियस फिल्मों के बीच शाहिद और कृति की रोमांटिक-कॉमेडी एक फ्रेशनेस लेकर आई है.
जनता को फिल्म काफी मजेदार लग रही है और इसीलिए वर्ड ऑफ माउथ भी पॉजिटिव है. इस पॉजिटिव माहौल का फायदा फिल्म की कमाई को खूब हो रहा है. दमदार वीकेंड कलेक्शन के बाद 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' सोमवार को भी टिकी रही. अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि मंगलवार को तो फिल्म ने कमाल ही कर दिया है.
5वें दिन फिल्म का धमाल 'तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया' पहले वीकेंड में ऑलमोस्ट 28 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ एक सॉलिड टोटल जुटा लिया. सोमवार को फिल्म का असली टेस्ट होना था, जिसे इसने 3.65 करोड़ के दमदार कलेक्शन के साथ पास कर लिया. 4 दिन में फिल्म ने करीब 31 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 5वें दिन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने शानदार कमाई की है. मंगलवार को फिल्म ने सोमवार से भी ज्यादा कलेक्शन किया है. अनुमान कहता है कि शाहिद-कृति की फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.85 करोड़ कमाए हैं.
इस साल पहली फिल्म ने किया है ये कमाल बॉक्स ऑफिस के ट्रेंड्स में ऐसा बहुत कम ही होता है कि फिल्में सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को करें, और वो भी तब जब इस दिन कोई बड़ा इवेंट या छुट्टी न हो. 'गदर 2', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को किया था.













