
Tadap Song Tu Mera Hogaya Hai: अहान शेट्टी-तारा सुतारिया का रोमांस, तड़प के नए गाने में दिया किसिंग शॉट
AajTak
गाने को हीरो अहान शेट्टी के नजरिये से दिखाया गया है. अहान, तारा के प्यार में पागल हैं. तारा उन्हें मिल गई है, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा है. ऐसे में वह तारा संग रोमांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वो तारा संग समय तो बिताते ही हैं, साथ ही दोनों का किसिंग सीन भी गाने में दिखाया गया है. इस खूबसूरत गाने को सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है, जो इसे और भी बढ़िया बनाती है.
फिल्म 'तड़प' को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती ही जा रही है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की यह पहली फिल्म होगी. 'तड़प' के ट्रेलर और गानों को पसंद किया जा रहा है. 'तुमसे भी ज्यादा' और 'तेरे सिवा जग में' गाने की सफलता के बाद फिल्म का तीसरा गाना 'तू जो मेरा हो गया है' रिलीज हो चुका है.
More Related News













