
T series ने अनाउंस की फिल्म 'T174', 20 फरवरी को दिखेगा रियल सिनेमा, कौन होगा हीरो?
AajTak
टी-सीरीज ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की है, जिसका टाइटल अभी 'प्रोडक्शन टी-174' रखा गया है. हालांकि इस फिल्म को कौन डायरेक्ट कर रहा है या कौन-कौनसे एक्टर्स फिल्म में होने वाले है, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
बॉलीवुड में कई प्रोडक्शन हाउस हैं, जिनकी फिल्मों का थिएटर्स में बोलबाला रहता है. उन्हीं में से एक प्रोडक्शन हाउस 'टी-सीरीज' भी है, जिसने 30 सालों में कई बड़ी हिट्स बॉलीवुड को दी है. अब वो एक और ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं जो सिनेमा लवर्स के लिए एक ट्रीट साबित हो सकती है.
कौनसी नई फिल्म लेकर आ रहा टी-सीरीज?
भूषण कुमार और टी-सीरीज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया है कि उनकी अगली अनटाइटल्ड 'प्रोडक्शन टी174' अगले साल 2026 में रिलीज होगी. मेकर्स ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि जो लोग असली सिनेमा की ताकत में विश्वास रखते हैं, उनके लिए वो ये फिल्म लेकर आ रहे है. टी-सीरीज ने बताया है कि उनकी फिल्म 20 फरवरी के दिन रिलीज होगी.
यहां देखें फिल्म का पोस्टर:
क्या है इस नई फिल्म की कास्ट?
इस पोस्ट में मेकर्स ने फिल्म की कास्ट क्या है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी है, जिससे फैंस के बीच भी सस्पेंस बन रहा है. वो अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की अनटाइटल्ड रोमांटिक-ड्रामा फिल्म होने वाली है, जो पहले दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज होनी थी.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












