
Sonakshi Sinha Cheating Case: सोनाक्षी सिन्हा पर मानहानि का केस दर्ज, इवेंट मैनेजर को अपशब्द कहने पर बढ़ी मुसीबत
AajTak
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद शर्मा ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. उक्त मुकदमे में सोनाक्षी के खिलाफ कोर्ट से जमानती वारंट जारी हुए थे. इस पर सोनाक्षी का बयान अखबारों में छपा जिसमें उन्होंने प्रमोद शर्मा के खिलाफ अपशब्द कहे थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर बीते दिनों एक इवेंट मैनेजर ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. मामले के मीडिया के सामने आने पर सोनाक्षी ने इसे झूठा बताते हुए बयान दिया था. अब अपने इसी बयान के चलते सोनाक्षी सिन्हा एक और मुश्किल में पड़ गईं. मुरादाबाद के इवेंट मैनेजर ने सोनाक्षी सिन्हा के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ एसीजेएम-5 कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है. मैनेजर का आरोप है कि सोनाक्षी ने अपने बयान में उन्हें अपशब्द कहे हैं, जिससे उसकी इमेज को हानि हुई है. इस शिकायत के दर्ज होने के बाद कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए 4 अप्रैल, 2022 को सुनवाई की तारीख नियत की है.
सोनाक्षी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद शर्मा ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. उक्त मुकदमे में सोनाक्षी के खिलाफ कोर्ट से जमानती वारंट जारी हुए थे. इस पर सोनाक्षी का बयान अखबारों में छपा जिसमें उन्होंने प्रमोद शर्मा के खिलाफ अपशब्द कहे थे.
इवेंट मैनेजर को कहे थे अपशब्द
बयान के आधार पर इवेंट मैनेजर ने अधिवक्ता आशुतोष की ओर से सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है. अधिवक्ता आशुतोष त्यागी का कहना है कि जो मुकदमा सोनाक्षी सिन्हा और उनके साथियों के खिलाफ कटघर थाने में पंजीकृत हुआ था. जो फाइल में चल रही थी उसमें बेलेबल वारंट जारी हुए थे. सोनाक्षी सिन्हा और बाकी सारे मुल्जिमों के खिलाफ जब यह खबर मीडिया में प्रकाशित हुई तो सोनाक्षी सिन्हा ने इसका खंडन किया. न ही केवल खंडन किया बल्कि मेरे क्लाइंट के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जो नहीं होना चाहिए था. मीडिया में भी, टीवी पर भी, अखबारों में भी उन्होंने इस तरह के स्टेटमेंट दिए और तरह-तरह की बातें उन्होंने की. इसलिए हमने उनके खिलाफ सारे सबूतों के साथ आज कंप्लेंट फाइल की है. कंप्लेंट एडमिट हो चुकी है. आगे की सुनवाई के लिए उसमें 4 अप्रैल लग गई है.
'Vivek Agnihotri को बोलो द कश्मीर फाइल्स यूट्यूब पर डाले', बोले CM Arvind Kejriwal

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












