
Shefali Jariwala Death News Live Updates: 'कांटा लगा...' गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, एक्ट्रेस के घर पहुंची पुलिस-फॉरेंसिक टीम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
AajTak
Shefali Jariwala Death News Live Updates: 'कांटा लगा' गाने से फैंस के दिलों पर छाने वाली शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से शेफाली का निधन हो गया है. एक्ट्रेस की मौत से उनके पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. फैंस और सेलेब्स भी सदमे में हैं और नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं.
Shefali Jariwala Death News Live Updates: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है. 'कांटा लगा गर्ल' और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है. शेफाली की अचानक मौत से उनका परिवार टूट गया है, पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. सिनेमा जगत के सितारे भी एक्ट्रेस की मौत से निशब्द हैं. फैंस और सेलेब्स सभी की आंखें नम और दिल भारी है.
कैसे हुआ शेफाली का निधन?
रिपोर्ट्स की मानें तो शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए थे. लेकिन अस्पताल पहुंचने तक शेफाली का निधन हो चुका था. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
कब आएगी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट?
जानकारी के मुतबाकि, बीती रात करीब 12:30 बजे शेफाली का शव अंधेरी में स्थित कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. कूपर अस्पताल की एएमओ (Assistant Medical Officer) ने कहा- शेफाली का शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत किस वजह से हुई है, इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
पढ़ें शेफाली जरीवाला के निधन से जुड़ी लाइव अपडेट्स...













