
Shark Tank India: कंटेस्टेंट का प्रोडक्ट देख Ashneer Grover ने खोया आपा, डिग्री पर उठाए सवाल, की बेइज्जती
AajTak
शार्क टैंक इंडिया का नया वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे अशनीर ग्रोवर कंटेस्टेंट को सबक सिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कंटेस्टेंट अपना आविष्कार दिखा रहा है मगर अशनीर उससे संतुष्ट नजर नहीं आ रहे.
शार्क टैंक इंडिया टीवी शो इन दिनों खबरों में है. शो में नजर आने वाले अशनीर ग्रोवर इनदिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. अशनीर के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें उनका रूड बिहेवियर नजर आ रहा है. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अशनीर एक कंटेस्टेंट को झाड़ लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि उनके साथ बाकी जजेस भी कंटेस्टेंट पर सख्ती दिखाते नजर आ रहे हैं.
अशनीर ने कंटेस्टेंट को दिया सबक
वीडियो की बात करें तो 3 मिनट के इस वीडियो में अशनीर काफी गुस्साए हुए हैं और कंटेस्टेंट को लताड़ते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट सभी जजेस के सामने अपना इंट्रो देता है और अपना इन्वेंशन भी दिखाता है. मगर ऐसा लग रहा है कि अशनीर को बंदे का काम ज्यादा भाया नहीं. तभी तो उन्होंने कंटेस्टेंट की कायदे से क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि कंटेस्टेंट को कुछ नहीं आता है और उसकी पढ़ाई वेस्ट है. वो कुछ नहीं कर रहा है और बस अपना जीवन बर्बाद करने में लगा है.
कंटेस्टेंट ने अपने आप को साबित करने की कोशिश भी की. मगर कोई फायदा नहीं हुआ. अशनीर ने कहा- 'ये तू क्या बना रहा है. नेहरू प्लेस के फुटपाथ पर बिकता है ये 15 रुपये का. तूने जर्मन यूनिवर्सिटी से किसी की सीट बर्बाद की है. ये क्या बना दिया. कंटेस्टेंट ने कहा कि उसने जर्मन में सिर्फ अय्याशी नहीं की है और बहुत मेहनत की है. काफी पढ़ाई की है. मगर अशनीर और अनुपम मित्तल ने तो कंटेस्टेंट की क्लास लगा दी.
गोवा वाले Beach पर Namrata Malla का झक्कास डांस, फैंस ने बताया 'सुपर से ऊपर'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











