
Shahrukh vs Alakh Pandey: अमीरी में शाहरुख से आगे निकले 'पांडेजी', एक आइडिया और कर गया कमाल!
AajTak
Hurun India Rich List 2025 में जहां एक ओर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अरबपति क्लब में एंट्री मारी, तो वहीं एडटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला के को-फाउंडर ने संपत्ति के मामले में उन्हें भी पीछे छोड़ दिया.
इस साल देश में अमीरों की तादाद बढ़ी, तो उनकी दौलत में भी तगड़ा इजाफा हुआ है. बीते दिनों जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में जहां बॉलीवुड के किंग खान Shah Rukh Khan ने पहली बार अरबपतियों के क्लब में एंट्री ली, तो वहीं दूसरी ओर एडटेक फर्म फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे की नेटवर्थ में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी ने सुर्खियां बटोरी. दरअसल, संपत्ति के मामले में उन्होंने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ में सालाना आधार पर 223% का इजाफा दर्ज किया गया.
अरबपति लिस्ट में पहली बार शाहरुख खान अमीरों की 2025 लिस्ट में इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पहली बार एंट्री ली है. 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वे अब भारत के टॉप अरबपतियों के क्लब में शामिल चुके हैं. अपने अभिनय की दम पर किंग खान का तमगा हासिल करने वाले शाहरुख खान की नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा उनकी एक्टिंग से होने वाली कमाई का है. इसके अलावा प्रोडक्शन से लेकर एंडोर्समेंट तक में वे सबसे आगे रहते हैं.
बीते साल 2024 की तुलना में उनकी संपत्ति में 71% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसमें उनकी पत्नी गौरी खान द्वारा को-फाउंडेड रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की कमाई का भी बड़ा रोल है, जिसने FY23 में 85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. इसके अलावा, शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान, जिसका बजट 300 करोड़ रुपये था, ने सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 1,160 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे उनकी संपत्ति में और तेज वृद्धि हुई.
इतनी नेटवर्थ के साथ अलख पांडे निकले आगे PhysicsWallah के अलख पांडे ने बीते साल जहां हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में टॉप-10 अरबपतियों में जगह बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं. तो वहीं एडटेक यूनिकॉर्न ने इस साल भी धमाल मचाए रखा है. बीते साल के मुकाबले अलख पांडे की संपत्ति में इस साल 223% की ताबड़तोड़ वृद्धि हुई है. इस इजाफे के साथ उनकी नेटवर्थ में भी तेज उछाल आया है M#M Hurun India Rich List के मुताबिक, ये बढ़कर 14,510 करोड़ रुपये हो गई है.
इतनी संपत्ति के साथ अलख पांडे ने अरबपति क्लब में एंट्री लेने वाले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया. हुरुन के मुताबिक, फिजिक्सवाला के को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी ने भी अलख पांडे के समान ही संपत्ति में इजाफा दर्ज किया है, जो कंपनी की मजबूत वैल्यूएशन को प्रदर्शित करता है. FY2025 फिजिक्सवाला का रेवेन्यू भी 1,940 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,886 करोड़ रुपये हो गया.













