
Shahid Kapoor की इस थ्रोबैक फोटो से नहीं हटेंगी नजरें, वत्सल सेठ ने किया शेयर
AajTak
फोटो में वत्सल ब्लैक शर्ट और पैंट पहने हुए हैं, वहीं शाहिद ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग बॉटमवियर में हैं. उनके साथ खड़े तीसरे को-स्टार भी ऑल-ब्लैक आउटफिट में हैं. फैंस उनकी इस टीनेज फोटो को देख बेहद सरप्राइज हैं.
टार्जन द वंडर कार फेम एक्टर वत्सल सेठ ने अपनी फोटो गैलरी से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. यह तस्वीर वत्सल के फैंस के लिए जितनी खास है, उतनी ही शाहिद कपूर के चाहने वालों के लिए भी स्पेशल है. दरअसल, वत्सल द्वारा शेयर इस फोटो में वत्सल और शाहिद कपूर तीसरे को-एक्टर के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
More Related News













