
Shahid Kapoor की इस थ्रोबैक फोटो से नहीं हटेंगी नजरें, वत्सल सेठ ने किया शेयर
AajTak
फोटो में वत्सल ब्लैक शर्ट और पैंट पहने हुए हैं, वहीं शाहिद ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग बॉटमवियर में हैं. उनके साथ खड़े तीसरे को-स्टार भी ऑल-ब्लैक आउटफिट में हैं. फैंस उनकी इस टीनेज फोटो को देख बेहद सरप्राइज हैं.
टार्जन द वंडर कार फेम एक्टर वत्सल सेठ ने अपनी फोटो गैलरी से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. यह तस्वीर वत्सल के फैंस के लिए जितनी खास है, उतनी ही शाहिद कपूर के चाहने वालों के लिए भी स्पेशल है. दरअसल, वत्सल द्वारा शेयर इस फोटो में वत्सल और शाहिद कपूर तीसरे को-एक्टर के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












