
Shah Rukh Khan ने पूरी की डंकी की शूटिंग, शेयर किया वीडियो
AajTak
शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी का शूट सऊदी अरब में चल रहा था. अब इस शेड्यूल को खत्म कर लिया गया है. ऐसे में सुपरस्टार ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख कहते हैं कि फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को सऊदी में खत्म करने से बेहतर कोई फीलिंग नहीं है. हमें बेहतरीन लोकेशन और बढ़िया मेहमानदारी देने के लिए शुक्रिया.
शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी कर ली है. डायरेक्टर राजकुमारी हिरानी की इस फिल्म का शूट सऊदी अरब में चल रहा था. अब इस शेड्यूल को खत्म कर लिया गया है. ऐसे में शाहरुख ने एक खास मैसेज वाला वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय को शुक्रिया कहा है.
SRK ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, 'डंकी जैसी फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को सऊदी में खत्म करने से बेहतर कोई फीलिंग नहीं है. हमें बेहतरीन लोकेशन और बढ़िया मेहमानदारी देने के लिए शुक्रिया. मैं राज सर और पूरे कास्ट एंड क्रू संग सभी को बड़ा शुक्रान (शुक्रिया) कहता हूं. भगवान आपके साथ रहे.'
शाहरुख ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय, टीम और जिन्होंने ने भी डंकी के शूट को स्मूद बनाया उन सभी का बहुत शुक्रिया.' वीडियो में सुपरस्टार को रेगिस्तान में खड़े देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लैक कोट और चश्मा पहना हुआ है. शाहरुख के बैकग्राउंड में एक बड़ी पहाड़ी को भी देखा जा सकता है.
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, फिल्म डंकी को बना रहे हैं. ये फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारतीयों के गैर-कानूनी रूप से यूएस और कनाडा जाने की कहानी को हाईलाइट करेगी, जिसे डॉन्की फ्लाइट कहते हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी.
हिट होंगी फिल्में शाहरुख को है विश्वास

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











