Sara Ali Khan को फैंस ने दिया समोसा पाव, लेकर खुश हुईं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल
AajTak
विक्की कौशल और सारा अली खान साथ में मुंबई में फैंस और पैपराजी के बीच बातचीत कर रहे थे. अब उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सारा अली खान और विक्की कौशल गाड़ी में बैठ रहे हैं. सारा के गाड़ी में बैठने के बाद एक फैन आकर उन्हें समोसा पाव देता है. सारा इसे लेकर बेहद खुश हो जाती हैं.
सारा अली खान को अक्सर अपने फैंस के साथ बातचीत करते देखा जाता है. सारा के फैंस उनसे मिलने और बात करने के लिए उत्सुक रहते हैं. अब सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा को एक फैन ने समोसा पाव दिया. सारा इस मौके पर विक्की कौशल के साथ थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.