
Sara Ali Khan को पैपराजी पर आया गुस्सा, पोज करने से किया इनकार, जानें क्यों?
AajTak
सारा अली खान वैसे तो बॉलीवुड की सबसे चुलबुली सेलेब्स में से एक हैं. शूटिंग सेट से घर जाते हुए, जिम जाते हुए या फिर ऐसे ही घूमते हुए कहीं भी पैपराजी के सामने सारा आती हैं, तो पोज जरूर करती है. लेकिन अक्सर स्माइल करने वाली सारा अली खान अब गुस्सा हो गई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पैपराजी से नाराज हो गई हैं. हमेशा पैपराजी के साथ खुशी-खुशी पोज करने वाली सारा को अब उनपर गुस्सा आ गया है. आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे सारा अली खान ने पैपराजी को पोज देने के लिए मना कर दिया? आइए हम आपको बताते हैं.
सारा को पैपराजी ने दिया धक्का
सारा अली खान वैसे तो बॉलीवुड की सबसे चुलबुली सेलेब्स में से एक हैं. शूटिंग सेट से घर जाते हुए, जिम जाते हुए या फिर ऐसे ही घूमते हुए कहीं भी पैपराजी के सामने सारा आती हैं, तो पोज जरूर करती है. कैमरा के सामने सारा का हाथ जोड़कर खड़े होने वाला पोज फैंस को याद भी हो गया है. लेकिन अक्सर स्माइल करने वाली सारा अली खान अब गुस्सा हो गई हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो (Sara Ali Khan Viral Video) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा की नाराजगी को साफ देखा जा सकता है.
इस वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में येलो कलर कफ्तान को-ऑर्ड सेट को पहने शूटिंग सेट से स्माइल करती बाहर निकल रही हैं. इसी दौरान पैपराजी उन्हें कैप्चर करने के लिए उनके पीछे लग जाती है. जल्दबाजी में कोई सारा को ही धक्का दे देता है. यह बात एक्ट्रेस को पसंद नहीं आती और वह पोज करने से मना कर देती है. सारा कहती हैं- आप धक्का मारते हो. इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं.
होटल वाले ने बेटी को रातभर भूखा रखा, लड़ाई के बाद सुबह चार बजे खाना मिलाः सिंगर Ankit Tiwari ने सुनाई आपबीती
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स भी पैपराजी की धक्का-मुक्की पर नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'वह सही में बहुत अच्छी हैं. उन्हें धक्का दिया लेकिन फिर भी उन्होंने आराम से जवाब दिया.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'धक्का लगने के बाद भी इतना पोलाइट रिएक्शन.' एक और यूजर ने लिखा, 'उन्हें धक्का मारा गया लेकिन फिर भी वो इतने प्यार से बात कर रही हैं और मुस्कुरा भी रही हैं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











