
Salman Khan के म्यूजिक वीडियो को गर्लफ्रेंड Iulia Vantur ने दी अपनी आवाज, गुरु रंधावा संग जुगलबंदी
AajTak
गुरु रंधावा का कहना है, " मुझे बेहद खुशी है कि मैंने ये गाना यूलिया वंतूर के साथ गाया है, जो न सिर्फ एक अच्छी कलाकार हैं बल्कि एक अच्छी इंसान भी हैं. उनकी आवाज बहुत अलग है जो गाने को एक अलग लेवल पर ले कर जाती है.''
टी सीरीज और सलमान खान फिल्म्स एक रूहानी सॉन्ग लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'मैं चला' इस गाने को गुरु रंधावा और सलमान की गर्लफ्रेंड, सिंगर-मॉडल यूलिया वंतुर ने अपनी आवाज दी है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल स्टारर इस म्यूजिक वीडियो को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है.
More Related News













