
Rudra The Edge of Darkness Review: Ajay Devgn का वन मैन शो है 'रुद्र', दमदार है OTT डेब्यू, फीकी पड़ीं Esha Deol
AajTak
Rudra The Edge of Darkness Review: रुद्र में अजय देवगन रुद्रवीर सिंह नामक पुलिसवाले के किरदार में मर्डर केस सुलझाते दिखे. रुद्र एक ऐसा इंसान है, जो अपने काम को अंजाम देने के लिये किसी भी हद तक जा सकता है. फिर चाहे इसके लिये उसे कानून ही क्यों ना तोड़ने पड़ें.
Rudra The Edge of Darkness Review: खत्म हुआ इंतजार! अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर वेब सीरीज रुद्र (Rudra) Disney+ Hotstar पर रिलीज हो चुकी है. क्राइम थ्रिलर बेस्ड सीरीज से अजय देवगन अपना ओटीटी डेब्यू (OTT Debut) करने में सफल रहे. हालांकि, रुद्र से पहले अजय देवगन भुज (Bhuj) फिल्म के जरिये ओटीटी प्लेटफॉर्म नजर आ चुके थे. पर इस बार बात अलग थी. कहानी अलग थी. रुद्र में अजय देवगन एक अलग रोल में दिखाई दिये, जो पूरे शो को अपने कंधों पर लेकर चलते नजर आए. चलिये अब जानते हैं कि क्या है रुद्र की कहानी. क्या है कहानी रुद्र कहानी है एक जबरदस्त पुलिसवाले रुद्रवीर सिंह (अजय देवगन) की, जो जुर्म करने वालों को उनकी सही जगह पहुंचाने के लिये जाता है. इसके लिये फिर चाहे रुद्र को कानून के नियमों का उल्लंघन ही क्यों करना पड़े. हालांकि, काम के प्रति इस जज्बे की वजह से कई बार रुद्र के डिपार्टमेंट और परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. Lesson #1: Rudra ko ghussa nahi dilana warna 👊#HotstarSpecials #Rudra - All episodes now streaming only on @DisneyPlusHS #RudraOnHotstarhttps://t.co/kRsMzJtvkw@Esha_Deol @RaashiiKhanna_ @atul_kulkarni @AswiniKalsekar @ApplauseSocial @BBCStudiosIndia @mapuskar_rajesh pic.twitter.com/gHikN23S76

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











