
Rubina Dilaik की बहन Jyotika ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, सामने आया वीडियो
AajTak
कपल ने 5 नवबंर को सगाई की. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस ज्योतिका और रजत को ढेरों बधाईयां दे रहे हैं. वीडियो में रजत और ज्योतिका पोज दे रहे हैं. lilac लहंगा में ज्योतिका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं रजत व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामे में हैंडसम लगे.
बिग बॉस 14 की विनर रहीं रुबीना दिलैक के घर सेलिब्रेशन का माहौल है. उनकी प्यारी और सबसे क्यूट बहन ज्योतिका दिलैक ने सगाई जो कर ली है. बिग बॉस 14 में अपनी बहन रुबीना का सपोर्ट करने पहुंचीं ज्योतिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से सगाई की है. Congratulations to #jyotikadilaik and #rajatsharma 🎉🥂#rubinadilaik #abhinavshukla pic.twitter.com/jgHn4CH2wh
More Related News













