
Rhea Kapoor Corona Positive: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नाराज रिया कपूर, बताया कैसे हैं लक्षण
AajTak
रिया ने लिखा- 'बहुत सावधान रहने के बावजूद मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. पर पैनडेमिक की यह प्रकृति है. पता नहीं क्यों मेरी या किसी और की प्राइवेट हेल्थ इन्फॉर्मेशन खबर या गॉसिप है. यह जानकारी सिर्फ सरकार और मेडिकल विभाग के लिए होने चाहिए ना कि गॉसिप साइट्स पर. यह किसी की निजता पर हमला करना और अजीब है.'
सोनम कपूर की बहन रिया कपूर और उनके पति करण बुलानी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. पिछली बार कोरोना को चकमा देने के बाद रिया इस बार इससे नहीं बच पाई हैं. रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. साथ ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर नाराजगी जताई है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











