
Ranveer Singh ने पत्नी दीपिका के लिया रखा Karwa Chauth का व्रत, लगाई मेहंदी
AajTak
प्रोमो में उडारियां सीरियल की एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी और छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निमरित कौर अहलूवालिया को रणवीर से करवा चौथ की मेहंदी लगाते देखा जा सकता है. रणवीर ने अपनी मेहंदी कैमरे के सामने भी दिखाई.
रविवार को देशभर में करवा चौथ के त्योहार का शोर-शराबा रहा. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी करवा चौथ को बड़े शानदार तरीके से मनाया. रणवीर सिंह ने भी इस खास दिन को अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए व्रत रखा था. उन्होंने अपने शो द बिग पिक्चर में इस बात को कबूला और हाथ में मेहंदी भी लगाई.
More Related News













