
Ranbir Kapoor की फिल्म 'एनीमल' का हिस्सा नहीं होंगी Parineeti Chopra, सामने आई वजह
AajTak
हाल ही में एसएस राजामौली ने 'एनीमल' के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी से पूछा था कि क्या रणबीर का फिल्म में किरदार कबीर सिंह के जैसा है. फिल्म 'एनीमल' को लेकर काफी बज बना हुआ है. लोगों के बीच इस फिल्म के लिए अभी से ही एक्साइटमेंट देखा जा सकता है, लेकिन परिणीति चोपड़ा अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लेकर खबर थी कि वह रणबीर कपूर संग फिल्म 'एनीमल' में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म से अपना पल्ला झाड़ लिया है. एक्ट्रेस ने निर्णय लिया है कि वह इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' करेंगी. दोनों ही फिल्म्स की डेट्स क्लैश कर रही थीं, इसलिए परिणीति चोपड़ा ने 'चमकीला' करना चुना.
परिणीति करेंगी इम्तियाज संग काम हाल ही में एसएस राजामौली ने 'एनीमल' के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी से पूछा था कि क्या रणबीर का फिल्म में किरदार कबीर सिंह के जैसा है. फिल्म 'एनीमल' को लेकर काफी बज बना हुआ है. लोगों के बीच इस फिल्म के लिए अभी से ही एक्साइटमेंट देखा जा सकता है, लेकिन परिणीति चोपड़ा अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी. डेट्स के क्लैश करने के कारण परिणीति ने इम्तियाज अली की फिल्म को चुना है.
Hunarbaaz: भारत कब आएगी Priyanka Chopra की नन्ही बेटी? मौसी Parineeti ने दिया जवाब
सूत्र ने बताया, "परिणीति, जल्द ही इम्तियाज अली संग काम शुरू करेंगी. यह पहली बार होगा जब परिणीति और इम्तियाज एक साथ काम करेंगे. परिणीति के लिए इम्तियाज संग काम करना बहुत बड़ी बात है. वह हमेशा से ही इम्तियाज अली संग काम करना चाहती थीं. शूटिंग के लिए परिणीति को अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी. 'चमकीला' के कारण, परिणीति 'एनीमल' नहीं कर पाएंगी. दोनों ही फिल्मों की डेट्स क्लैश कर रही हैं, इसलिए एक्ट्रेस एक ही फिल्म पर अपना पूरा फोकस रखना चाहती हैं. रणबीर कपूर और परिणीति चोपड़ा को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए दोनों के फैन्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा. जब दोनों को साथ में प्रोजेक्ट मिलेगा, तभी वह साथ काम करेंगे."
Hunarbaaz: 'घूंघट की आड़ से' गाने पर थिरके Karan Johar, परिणीति चोपड़ा हुईं शॉक्ड, कुमार सानू बोले- क्या बात है













