Rajkummar Rao- Patralekha Wedding: कैसा होगा राजकुमार की दुल्हन का लहंगा? दीपिका-अनुष्का को करेंगी फॉलो
AajTak
राजकुमार राव और पत्रलेखा दस साल की रिलेशनशिप के बाद 13 नवंबर को सात फेरे लेंगे. शादी में वेडिंग ड्रेस के बहुत मायने होते हैं. ऐसे में पत्रलेखा की हमेशा से ख्वाहिश थी कि वे अपने इस स्पेशल डे पर सब्यासाची की कलेक्शन से कुछ पहने और लगता है पत्रलेखा का यह सपना भी पूरा होने जा रहा है.
शादियों के इस सीजन में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा 13 नवंबर को सात फेरे लेने को तैयार हैं. शादी का जिक्र हो और लंहगे की बात नहीं हो, यह तो संभव नहीं. ऐसे में इन कपल की वेडिंग ड्रेस को लेकर भी खूब चर्चा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.