
Raid 2 Review: अमय पटनायक की धमाकेदार वापसी में हैं तगड़े ट्विस्ट, देखकर आ जाएगा मजा
AajTak
हर अच्छी फिल्म को दोबारा देखने में दर्शकों को मजा आता ही है. साथ ही वह चाहते हैं कि इन अच्छी फिल्मों का नया पार्ट भी बने. इसी चीज को देखते हुए 'रेड 2' का ऐलान किया था. अब दर्शकों इंतजार खत्म हो गया है और 'रेड 2' रिलीज हो गई है. अगर आप भी ये फिल्म देखने जा रहे हैं तो पहले हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.
अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने साल 2018 में लोगों का मनोरंजन किया था. इसे उस वक्त बॉलीवुड की सबसे बढ़िया क्राइम थ्रिलर बताया गया था. हर अच्छी फिल्म को दोबारा देखने में दर्शकों को मजा आता ही है. साथ ही वह चाहते हैं कि इन अच्छी फिल्मों का नया पार्ट भी बने. इसी चीज को देखते हुए डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता और एक्टर अजय देवगन ने फिल्म 'रेड 2' का ऐलान किया था. जिसके बाद ऑडियंस में हलचल थी. अब दर्शकों इंतजार खत्म हो गया है और 'रेड 2' रिलीज हो गई है.
कहानी
फिल्म की कहानी अमय पटनायक (अजय देवगन) के अपने क्लासिक स्टाइल में सूरज उगने से पहले रेड डालने से होती है. अमय के निशाने पर हैं राजस्थान का राजा (गोविंद नामदेव), जो अपने महल में पूल पार्टी के मजे लेते हुए अय्याशियां कर रहा है. रेड से नाराज होकर राजा इनकम टैक्स अफसरों की टीम पर गोलियां और तोपें चलवा देता है और अपना सारा खजाना ट्रकों में भरकर कहीं और भिजवा देता है. लेकिन अमय पटनायक अगर उसके पीछे है तो वो भला बच कैसे सकता है? लेकिन राजा का खजाना जब्त करने के बाद अमय कुछ ऐसा करता है, जिसपर विश्वास करना आपके-मेरे और बाकी सभी के लिए मुश्किल है. वो राजा का मामला रफा-दफा करने के लिए 2 करोड़ रुपये की घूस मांगता है. बस फिर क्या था? बॉस को पता चलते ही अमय का ट्रांसफर हो जाता है.
अब अमय पटनायक भोज आ चुका है. हर बार ट्रांसफर से परेशान उसकी बेटी और बीवी मालिनी (वाणी कपूर) भी उसके साथ हैं. भोज में एंट्री करते हुए अमय को नजर आते हैं एक मंत्री के बड़े-बड़े पोस्टर. इन पोस्टर्स में जन कल्याण की बातें हैं और मंत्री की आंखों में जनता के लिए प्यार. तब अमय को मनोहर धनकर उर्फ दादा भाई (रितेश देशमुख) का चेहरा पहली बार दिखता है. दादा भाई जनता के सेवक हैं. जब उनके पास कुछ नहीं था तब भी वो जनता की सेवा करते थे और इसी के चलते जनता ने उन्हें मंत्री बनाया. अब लोगों की सेवा के लिए दादा भाई ने अपनी मां सुषमा (सुप्रिया पाठक) के नाम से एक फाउंडेशन खोली हुई है, जिसमें कई लोग नौकरी करते और पैसे कमाते हैं. दादा भाई भगवान से ऊपर अपनी मां को रखते हैं. रोज सुबह उठकर उनकी पूजा करते हैं और उनके चरणों में अपना शीश नवाते हैं.
दादा भाई की छवि एकदम चिकनकारी के सफेद कुर्ते-सी साफ है और यही अमय के लिए शक की बात है. वो भोज में चीजों को तलाशने निकलता है तो उसे दादा भाई के काले कामों के बारे में पता चलता है. लेकिन बात अब सिर्फ इनकम टैक्स फ्रॉड तक सीमित नहीं है. दादा भाई ने 500 करोड़ का फ्रॉड तो कर ही रखा है, लेकिन उसके साथ-साथ वो और भी बड़ी चीजों में शामिल है. वो चीजें जो न सिर्फ लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रही है बल्कि उन्हें अपनी जान लेने पर भी मजबूर कर रही है. इन्हीं सबका पता अमय पटनायक को लगाना है. अमय के सामने दादाभाई और उसके गुंडे ही नहीं बल्कि भोज की जनता भी है जो दादाभाई को अपना भगवान मानती है. ऐसे में अमय हर तरफ से फंसा हुआ है और उसकी नौकरी पर बनी हुई है वो अलग.
देखें फिल्म का ट्रेलर...













