
Pushpa Star Allu Arjun Arrested: पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर भगदड़ में महिला की मौत पर बड़ा एक्शन
AajTak
हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी.
फिल्म 'पुष्पा 2' दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं. एक्टर के साथ उनके बॉडीगार्ड संतोष को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस स्टेशन में एक्टर से होगी पूछताछ
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है. मामले को लेकर एक्टर से यहां पूछताछ की जाएगी. महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था. साथ ही एक्टर उनके परिवार से मिले थे. एक्टर ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की वीडियो भी सामने आ गई है. इसमें पुलिस को उन्हें लेकर जाते हुए देखा जा सकता है. एक्टर अपनी पत्नी स्नेहा से बातचीत करते और उन्हें समझाते नजर आ रहे हैं. स्नेहा यहां परेशान दिख रही हैं. वीडियो में अल्लू अर्जुन को चाय पीते भी देखा जा सकता है. अपनी चाय खत्म करने के बाद एक्टर पुलिस के साथ उनकी गाड़ी में बैठकर पुलिस स्टेशन रवाना हुए. अल्लू अर्जुन के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद उनके ससुर भी यहां पहुंचे. अब देखना होगा कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है.
अल्लू अर्जुन पर लगीं ये धाराएं













