
Pushpa के गाने श्रीवल्ली पर Anupam Kher की मां का वीडियो, क्या आपने देखा?
AajTak
इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन लिखा- ये एपिक है. इस वीडियो पर सेलेब्स के ढेरों कमेंट्स देखे जा सकते हैं. डेलनाज ईरानी ने लिखा- सो एडोरेबल, निशा रावल का एक्टर की मां को क्यूटीपाई कहा है. फैंस और सेलेब्स ने एक्टर की मां को ढेर सारा प्यार भेजा है.
इस साल रिलीज हुई फिल्म पुष्पा के बारे में क्या ही कहें. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तबाही तो मचाई ही. साथ ही लोगों के दिल भी जीते. पुष्पा के गाने इस कदर हिट हुए कि आज भी उनपर रील्स बनाए जा रहे हैं. पुष्पा की फैन अनुपम खेर की मां भी हो गई हैं.
More Related News













