
Priyanka Chopra ने Nick Jonas के करियर का उड़ाया मजाक! 'मैंने सिखाया सक्सेसफुल एक्टिंग करियर क्या होता है'
AajTak
प्रियंका ने ये सब अपने पति को रोस्ट करने के लिए किया है. नेटफ्लिक्स पर द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट शो मंगलवार को रिलीज हुआ. इसमें प्रियंका को अपने पति और उनके भाईयों को रोस्ट करते देखा गया. निक को रोस्ट करते हुए प्रियंका के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं. एक सेगमेंट में प्रियंका निक को उनके करियर पर रोस्ट करती दिखीं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुकी हैं. प्रियंका जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. वहीं हॉलीवुड में भी अपना डंका बजा रही हैं. एक सक्सेसफुल करियर जर्नी एंजॉय कर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के करियर पर तंज कसा है. चलिए जानते हैं आखिर क्यों देसी गर्ल ने पति का मजाक उड़ाया.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












