
Prabhas On Baahubali 3: बनने वाली है बाहुबली 3? प्रभास ने दिया राजामौली संग काम करने का हिंट
AajTak
बाहुबली फ्रेंचाइजी और प्रभास के फैंस के लिए गुडन्यूज है. मीडिया से बातचीत में प्रभास ने डायरेक्टर राजामौली संग जल्द काम करने की बात कही. साथ ही बाहुबली 3 के बनने का इशारा भी किया. एक्टर की 11 मार्च को फिल्म राधे श्याम रिलीज होगी. इसमें वे पहली बार पूजा हेगड़े संग दिखेंगे.
अगर आप पीरियड ड्रामा के दीवाने हैं तो बाहुबली (Baahubali) फ्रेंचाइजी को मिस नहीं किया होगा. प्रभास (Prabhas) की बाहुबली और बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जो गदर काटा था, उसकी आज तक धूम मची हुई है. बाहुबली फ्रेंचाइजी ही थी जिसने साउथ इंडियन फिल्म्स के कद को बढ़ाया. ऐसे में क्या हो जब आपको मालूम पड़े कि बाहुबली 3 बनने वाली है?
More Related News













