
Power Stock: 18 रुपये से ₹400 के पार पहुंचा ये शेयर... 5 साल में 2122% का रिटर्न, अब आया बड़ा टारगेट
AajTak
Genus Power के शेयरों के 52 सप्ताह का निचला स्तर 237.30 रुपये है. जबकि इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 485.85 रुपये प्रति शेयर है. जीनस पॉवर के शेयरों में तीन वर्षों में 359% की तेजी आई है, लेकिन छह महीनों में 13% की गिरावट आई है.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक शेयर ने कमाल का रिटर्न दिया है. पिछले कुछ सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. हम बात कर रहे हैं Genus Power Infrastructures के बारे में, जिसने पिछले पांच साल में 2122% का रिटर्न दिया है. जीनस पावर के शेयर 3 जून 2020 को 18 रुपये के भाव पर थे, लेकिन आज सुबह तक यह शेयर 400 रुपये के पार पहुंच गया था.
Genus Power के शेयरों के 52 सप्ताह का निचला स्तर 237.30 रुपये है. जबकि इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 485.85 रुपये प्रति शेयर है. जीनस पॉवर के शेयरों में तीन वर्षों में 359% की तेजी आई है, लेकिन छह महीनों में 13% की गिरावट आई है. BSE पर कंपनी के कुल 0.49 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 1.98 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
टेक्निकल चार्ट पर कैसा है ये शेयर? बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,134 करोड़ रुपये हो चुका है. टेक्निकल तौर पर जीनस पावर का RSI 69.4 पर है, जो संकेत देता है कि यह ओवरबॉट जोन के पास कारोबार कर रहा है. 70 या उससे ज्यादा का RSI दर्शाता है कि स्टॉक चार्ट पर ओवरबॉट हो गया है. जीनस पावर स्टॉक का एक साल का बीटा 1.3 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत ज्यादा अस्थिरता दर्शाता है. स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है.
कहां तक जाएगा ये शेयर? एक्सिस सिक्योरिटीज ने पावर स्टॉक पर अपनी खरीद रेटिंग रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 500 रुपये का टारगेट रखा है. कंपनी अब वित्त वर्ष 26 के लिए 60 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगा रही है. साथ ही अपने EBITDA मार्जिन को 18 फीसदी तक संशोधित कर रही है. जीनस में डिमांड के आधार पर पूरी क्षमता तक बढ़ने की क्षमता है और यह हर महीने 1 मिलियन मीटर उत्पादन के अपने टारगेट को पूरा करने के लिए ट्रैक पर है. ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 26 के लिए, कंपनी का टारगेट 7 से 8 मिलियन मीटर के बीच स्थापित करना है. एमके ग्लोबल ने इस शेयर के लिए 450 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है.
क्या करती है ये कंपनी? ब्रोकरेज ने कहा कि पूरे भारत में मीटरों में 25% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ, GPIL 3 ट्रिलियन रुपये की पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना के तहत चल रहे स्मार्ट मीटर स्थापना अभियान के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक बनने के लिए तैयार है. इस योजना का लक्ष्य पारंपरिक मीटरों को बदलना और बिजली क्षेत्र की वित्तीय गतिशीलता को संरचनात्मक रूप से बदलना है. GPIL भारत में सबसे बड़ी लिस्टेड स्मार्ट बिजली मीटर कंपनी है.
Q4 में स्मार्ट मीटर व्यवसाय में मजबूत प्रदर्शन पर शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की तिमाही में 24.3 करोड़ रुपये के मुकाबले पांच गुना बढ़कर 123 करोड़ रुपये हो गया. जीनस पावर खासतौपर मीटरिंग और मीटरिंग सॉल्यूशन बनाने, इंजीनियरिंग, निर्माण और कॉन्ट्रैक्ट करने में लगी हुई है.













