
PM Modi का इंटरव्यू, कनाडा की नागरिकता, मां और फ्लॉप फिल्मों का कनेक्शन... 'सीधी बात' में Akshay Kumar के सीधे जवाब
AajTak
सीधी बात में अक्षय कुमार से पीएम मोदी के इंटरव्यू से लेकर, पान मसाला ऐड के लिए माफी मांगने और परिवार की फिल्म लेगेसी, इनकम टैक्स भरने जैसे कई मुद्दों को लेकर कई सवाल किए गए. अक्षय तब इमोशनल हो गए जब उनसे उनकी मां और कैनेडियन पासपोर्ट को लेकर सवाल किया गया.
अक्षय कुमार ने 'सीधी बात' कार्यक्रम में सुधीर चौधरी के सभी सवालों के सीधे जवाब दिए. अक्षय से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े, हर तरह के मुद्दों पर सवाल पूछे गए. एक्टर ने हर सवाल का सीधा जवाब दिया. अक्षय से पीएम मोदी के इंटरव्यू से लेकर, पान मसाला ऐड के लिए माफी मांगने, परिवार की फिल्म लेगेसी और हाइएस्ट इनकम पेयर होने को लेकर कई सवाल किए गए. अक्षय तब इमोशनल हो गए जब उनसे उनकी मां और कैनेडियन पासपोर्ट को लेकर सवाल किया गया. लेकिन अक्षय ने सभी सवालों का बिना घुमाए फिराए सटीक और सीधा जवाब ही दिया. पढ़ें इंटरव्यू की बड़ी बातें.
सबसे पहले अक्षय से 2019 में किए पीएम मोदी के इंटरव्यू को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि अक्षय ने पीएम से आम कैसे खाते हैं जैसा सवाल क्यों किया? इसका अक्षय ने सीधा जवाब दिया कि मैं मजे लेकर खाता हूं. मेरे मन में आया और मैंने पूछ लिया. मैंने कोई गणित नहीं बैठाई थी, इसके लिए. मैं तो पिंक पैंट और व्हाइट शर्ट पहनकर चला गया था. आम का सीजन था, तो मैंने पूछ लिया. साथ ही अक्षय ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे इतना अच्छा लगा कि वो इतने जमीन से जुड़े इंसान हैं. उन्होंने किसी बात का बुरा नहीं माना. सभी सवालों के जवाब दिए. मेरे ख्याल से जनता भी अपने आदर्श को लेकर इस तरह की बातें सोचती है. तो बुरा क्या था.
फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय की राय
अक्षय की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो रही है. इस पर एक्टर ने कहा- पहले भी मेरी लगभग 16-17 फिल्में नहीं चली थी. अब है कि चार-पांच फिल्में नहीं चली, तो ये आपकी खुद की गलती से होती है. ऑडियन्स बदल रही है तो आपको भी खुद को बदलना पड़ेगा, क्योंकि अगर ऑडियन्स कुछ और देखना चाहती है. एक अलार्म बटन होता है जब आपकी फिल्में फ्लॉप होती हैं. कि आपको खुद को चेंज करना है, मैं वो कोशिश कर रहा हूं. आपको किसी पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए.
अक्षय ने शेयर किया किस्सा
अक्षय ने बताया शूट का अनुभव. उन्होंने कहा - एक दोस्त आया और देखा कि मैं टाइगर के साथ एक सीन शूट कर रहा था. वो शॉक हो गया कि यार सारा दिन शूट करने के बाद कितने देर का सीन निकल आता है. मैंने बताया कि 2 मिनट का. वो हैरान हो गया कि इतना सारा काम करने के बाद बस इतना सा. तो बुरा लगता है जब फिल्म फ्लॉप होती है. क्योंकि हम सब ही बहुत मेहनत से एक फिल्म बनाते हैं. बहुत पैसा लगता है. लेकिन जब ऑडियन्स फिल्म देखकर निकलती है तो कहती है मजा नहीं आया. लेकिन आप क्या कर सकते हैं, आपने अपनी मेहनत की, उन्होंने भी पैसा लगाया देखने के लिए, उन्हें पसंद नही आई. तो ठीक है.













