
PM मोदी पर बनी फिल्म मन बैरागी में किया काम, जानें कौन है द फैमिली मैन 2 का कल्याण?
AajTak
मनोज बायपेयी की द फैमिली मैन 2 में हर किरदार की अपनी एक कहानी है. वेब सीरीज को बहुत बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में सामंथा अक्किनेनी, प्रियमणि, अश्लेषा ठाकुर, शरद केलकर जैसे सितारों के बीच एक चेहरा और भी है जो उभरकर सामने आया है.
मनोज बायपेयी की द फैमिली मैन 2 में हर किरदार की अपनी एक कहानी है. वेब सीरीज को बहुत बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में सामंथा अक्किनेनी, प्रियमणि, अश्लेषा ठाकुर, शरद केलकर जैसे सितारों के बीच एक चेहरा और भी है जो उभरकर सामने आया है. इस एक्टर का नाम है अभय वर्मा. अभय ने शो में कल्याण उर्फ सलमान का रोल निभाया है. जो आतंकी सज्जाद के इशारे पर श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की बेटी धृति को किडनैप कर लेता है.More Related News













